Breaking News

IPL 2023: कप्तान क्रुणाल पांड्या की एक गलती से लखनऊ को हुआ बड़ा नुकसान, एलिमिनेटर मुकाबले में मिली मुंबई से हार

आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस से 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही लगातार दूसरी बार लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर होना पड़ा है। लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल की अनुपस्थिति में क्रुणाल पांड्या कर रहे थे। हालांकि, क्रुणाल पांड्या ने इस मैच में कई गलतियां की लेकिन एक गलती की खूब चर्चा हो रही है। मुंबई इंडियंस इस जीत के बाद क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। क्रुणाल पांड्या ने अपनी टीम से महत्वपूर्ण मुकाबले में क्विंटन डी कॉक जैसे बड़े खिलाड़ी को बाहर रखा। एलएसजी ने डी कॉक को बाहर रखा और शुरुआती एकादश में केवल 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ गई और काइल मेयर्स को उनके बाद में इम्पैक्ट सब के रूप में इस्तेमाल किया।
 

इसे भी पढ़ें: IPL 2023: तिलक और नेहल की रोहित शर्मा ने की तारीफ, बोले- MI और भारतीय टीम के लिए निभाएंगे बड़ी भूमिका

काइल मेयर्स के लिए आईपीएल की शुरूआत अच्छी हुई थी लेकिन बाद में वह फॉर्म से बाहर नजर आए। पिछले पांच मुकाबलों की बात करे तो मेयर्स ने सिर्फ 82 रन बनाए थे, वहीं डी कॉक सिर्फ 4 मैचों में 143 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या के इस कदम की खूब आलोचना हो रही है। इसको लेकर उन्होंने अपनी बात भी रखी। उन्होंने कहा कि क्विंटन को बाहर करना हमेशा एक कठिन निर्णय होता है, वह एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां काइल (मायर्स) का रिकॉर्ड बेहतर था (डिकॉक की तुलना में)। हमें बस लगा कि हम काइल के साथ जा सकते हैं। पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 81 रन की हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली। 
 

इसे भी पढ़ें: MS Dhoni-Hardik के बीच खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में टूटे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड, Jio Cinema पर एक साथ इतने करोड़ लोगों ने देखी CSK की जीत

सुपरजाइंट्स की टीम दो विकेट पर 69 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद कृणाल ने पीयूष चावला की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया और फिर टीम ने लगातार विकेट गंवाए। कृणाल ने स्वीकार किया कि उन्हें वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था। उन्होंने मैच के बाद कहा कि हम वास्तव में अच्छी स्थिति में थे। सब कुछ तब शुरू हुआ जब मैंने वह शॉट खेला था… वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था और मैं पूरी तरह से दोष अपने ऊपर लेता हूं। कृणाल ने कहा कि विकेट में कोई समस्या नहीं थी, बस उनकी टीम बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि विकेट दोनों पारियों में समान खेला। हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी।

Loading

Back
Messenger