लखनऊ सुपर जायंट्स को इंडियन प्रीमियर लीग के बीच में ही बड़ा झटका लगा है। टीम का तेज तर्रार खिलाड़ी अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है जिससे टीम की ताकत में कमी आ सकती है। इससे पहले भी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का ये खिलाड़ी बीते दो मुकाबलों में भी खेल नहीं सका था।
दरअसल यहां बात हो रही है लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड की जो आईपीएल के बाकी के सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। मार्क वुड ने इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। चार मुकाबले खेलते हुए मार्क वुड 11 विकेट चटका चुके है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ था जिसमें उन्होंने 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
मगर अब मार्क वुड अपने घर लौटने की तैयारी में है क्योंकि उनकी गर्भवती पत्नी उनके दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है। ऐसे में तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मार्क वुड इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम चरण से बाहर रहेंगे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इससे पहले के दो मुकाबले नहीं खेले थे क्योंकि वो बीमार थे।
जानकारी के अनुसार, ‘‘वुड और उनकी पत्नी मई के अंत में दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं और बच्चे के जन्म के समय मौजूद रहने के लिए वुड आगामी हफ्तों में किसी समय स्वदेश लौटेंगे।’’ माना जा राह है की मई के अंत में मार्क वुड के घर दूसरी बार किलकारियां गूंजेंगी। आईपीएल क्वालीफायर 23 और 26 मई को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 28 मई को होगा। इंग्लैंड को आईपीएल फाइनल के तुरंत बाद एक जून से लार्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भी इससे पहले कह चुके हैं कि इस मुकाबले की तैयारी के लिए वह आईपीएल के अंतिम चरण से बाहर रह सकते हैं।
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 अप्रैल को होगा। इससे बाद 1 और 3 मई को भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी टीम को मुकाबला खेलना है। बता दें कि मार्क वुड की गैरमौजूदगी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम में नवीन उल हक को शामिल किया है।
पॉइंट्स टेबल में ये है लखनऊ की स्थिति
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। टीम अब तक सात मुकाबले खेल चुकी है जिसमें से उसने चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं जिन मुकाबलों में लखनऊ की टीम जीत हासिल नहीं कर सकी वो बेहद ही करीब के मुकाबले थे। लखनऊ की टीम के पास बल्लेबाजों और गेंदबाजों का संतुलन काफी अच्छा है। टीम के सभी खिलाड़ी दमदार फॉर्म में है और लगातार अपने खेल के जरिए टीम को जीत दिला रहे है। बता दें कि लखनऊ का ये दूसरा आईपीएल मुकाबला है। इससे पहले खेले गए टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था।