आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर है। आज आईपीएल का एक दिलचस्प मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। आज का मुकाबला कांटे वाला मुकाबला रहा। इस मुकाबले में लखनऊ ने राजस्थान को 10 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 154 रन बनाए थे। राजस्थान को जीत के लिए 155 रन बनाने थे। हालांकि, राजस्थान की टीम 144 रन ही बना सकी। राजस्थान के 6 विकेट गिरे थे। एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि राजस्थान इस मुकाबले को एकतरफा जीत जाएगी। जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई थी। लेकिन उसके बाद राजस्थान के विकेट लगातार गिरते रहे। यशस्वी जायसवाल ने 35 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के थे। वहीं, जॉस बटलर ने 41 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल है। देवदत्त पादिक्कल ने 21 गेंदों में 26 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें: IPL मैच के दौरान बच्चे ने कर दी Virat और Anushka की बेटी के साथ डेट पर जाने की गुजारिश, वायरल हो रहा पोस्ट
लखनऊ की ओर से आवेश खान ने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं, मर्कोस स्टोइनिस ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो सफलता हासिल की। इस जीत के साथ ही लखनऊ के भी 8 अंक हो गए हैं। लखनऊ फिलहाल दूसरे नंबर पर है। सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के अर्धशतक के बावजूद लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी। मायर्स (51) ने दो जीवनदान का फायदा उठाने वाले कप्तान लोकेश राहुल (39) के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। सुपरजाइंट्स की रन गति पर रविचंद्रन अश्विन (23 रन पर दो) और ट्रेंट बोल्ट (16 रन पर एक विकेट) ने अंकुश लगाया लेकिन टीम निकोलस पूरन (29) और मार्कस स्टोइनिस (21) के बीच पांचवें विकेट की 45 रन की साझेदारी से स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में सफल रही। रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सुपरजाइंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया जिसके बाद मेजबान टीम के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की। ट्रेंट बोल्ट ने पहला ओवर मेडन डाला जबकि चार ओवर में सुपरजाइंट्स 18 रन ही बना सके। इस बीच संदीप शर्मा की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने एक्सट्रा कवर पर लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल का आसान कैच टपकाया।
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Royals और Lucknow Super Giants के बीच होगा महामुकाबला, पहले स्थान पर आने के लिए होगी दोनों की भिड़ंत
काइल मायर्स ने बोल्ट पर पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में राहुल दूसरी बार भाग्यशाली रहे। इस बार मिड ऑफ पर जेसन होल्डर ने उनका कैच छोड़ा। सुपरजाइंट्स ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 37 रन बनाए। मायर्स ने होल्डर पर छक्के के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। युजवेंद्र चहल के अगले ओवर में मायर्स ने लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा जबकि राहुल ने भी गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया जिससे ओवर में 18 रन बने। राहुल हालांकि इसके बाद होल्डर की गेंद को लांग ऑन पर सीधे जोस बटलर के हाथों में खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 32 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा। बोल्ट ने अगले ओवर में आयुष बडोनी (01) को बोल्ड करके सुपरजाइंट्स को दूसरा झटका दिया। मायर्स ने चहल पर लगातार दो चौके और फिर एक रन के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रविचंद्रन अश्विन के अगले ओवर में दीपक हुड्डा (02) बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप स्क्वायर लेग पर शिमरोन हेटमायर के हाथों लपके गए।