ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग (65 रन देकर चार विकेट) और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (56 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से शेष भारत ने शुक्रवार को यहां ईरानी ट्राफी क्रिकेट मैच के तीसरे दिन पिछले सत्र की रणजी चैम्पियन मध्य प्रदेश को पहली पारी में 294 रन पर समेटकर 190 रन की बढ़त हासिल की।
शेष भारत ने स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 85 रन बना लिये थे जिससे उसकी कुल बढ़त 275 रन की हो गयी है। उसने पहली पारी में 484 रन बनाये थे।
पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 58 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। दूसरे छोर पर उनके साथ अभिमन्यु ईश्वरन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं जिन्होंने पहली पारी में शतक बनाया था।
मध्य प्रदेश ने सुबह तीन विकेट पर 112 रन से आगे खेलना शुरू किया जिसमें यश दूबे ने अपने नाबाद 53 रन को शतक में और हर्ष गवली ने 47 रन को अर्धशतक में बदला।
दूसरे दिन दो विकेट झटकने वाले नवदीप सैनी ने गवली (54 रन) की पारी समाप्त की।
पीठ की चोट से वापसी करने वाले सैनी ने 20 ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट लिये।
नारंग ने शानदार गेंद से दूबे को बोल्ड कर उनके और सारांश जैन के बीच छठे विकेट के लिये 96 रन की भागीदारी का अंत किया। दूबे ने 16 चौकों की मदद से 109 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद मध्य प्रदेश ने अपने अंतिम पांच विकेट 53 रन के अंदर गंवा दिये।
जैन ने 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें सात चौके और एक छक्का जड़ा था।
नारंग ने जैन को आउट करने के बाद निचले क्रम को समेट दिया। उन्होंने 65 रन देकर चार विकेट हासिल किये।
टीम के लिये मुकेश कुमार ने 44 रन देकर दो विकेट झटके।
शेष भारत की दूसरी पारी में शुरूआत इतनी अच्छी नहीं रही, उसने पहले ही ओवर में कप्तान मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया जो खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें कुमार कार्तिकेय ने पगबाधा आउट किया।
लेकिन जायसवाल और अभिमन्यु ने दूसरे विकेट के लिये 103 गेंद में नाबाद 84 रन की साझेदारी निभाकर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।