Breaking News

Madrid: आंद्रीवा की पहली जीत, राडुकानू ने नाम वापिस लिया

मैड्रिड। रूस की 15 वर्षीय मिरा आंद्रीवा ने डब्ल्यूटीए टूर पर पहली जीत दर्ज करते हुए पूर्व अमेरिकी ओपन उपविजेता लैला फर्नांडिस को 6 . 3, 6 . 4 से हराकर मैड्रिड ओपन के अगले दौर में जगह बनाई।
कोको गॉ और सिसि बेलिस के बाद डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट का मुख्य ड्रॉ का मैच जीतने वाली वह तीसरी सबसे युवा खिलाड़ी बन गई। इसके अलावा शीर्ष 50 में शामिल किसी खिलाड़ी को हराने वाली 15 वर्ष की दूसरी खिलाड़ी भी बन गई।
अब उसका सामना 13वीं वरीयता प्राप्त ब्राजील की बिया हदाद माइया से होगा।

इसे भी पढ़ें: Asian Games की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

ब्रेंडा फ्रूविर्तोवा को अन्ना कालिंस्काया ने 2 . 6, 6 . 4, 6 . 4 से हराया लेकिन उससे एक साल बड़ी उसकी बड़ी बहन 17 वर्षीय लिंडा ने कैटी वोलिनेट्स को 6 . 3, 7 . 5 से मात दी। अब उसका सामना फ्रेंच ओपन 2017 चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको से होगा।
पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडुकानू ने दाहिने हाथ की चोट के कारण नाम वापिस ले लिया। उनकी जगह ‘लकी लूजर’ जूलिया ग्राबेर ने ली जिसने विक्टोरिया तोमोवा को 6 . 1, 7 . 6 से हराया।
अमेरिका की स्लोएने स्टीफेंस को जाकलिन क्रिस्टियन ने 5 . 7, 6 .4, 6.4 से हराया जबकि यूजीनी बूचार्ड ने डायना वाय को 6 . 7, 6 . 2, 6 . 2 से मात दी।

Loading

Back
Messenger