Breaking News

इस क्रिकेटर की मैच के दौरान हुई मौत, 4 महीने पहले ही हुआ था बेटी का जन्म

महाराष्ट्र के क्रिकेटर इमरान पटेल की बुधवार रात एक लीग मैच खेलते हुए मौत हो गई। 35 वर्षीय इमरान गरवारे स्टेडियम में खेले जा रहे लीग मैच में बतौर ओपनर उतरे थे। मैच खत्म भी नहीं हुआ और इमरान की जान चली गई। इमरान के परिवार को इससे गहरा सदमा लगा है। 
इमरान टीम के कप्तान थे और बल्लेबाजी करते हुए लगातार दो चौके मार चुके थे। कुछ ओवर का खेल होने के बाद उन्होंने अंपायर से शिकायत की कि, उनके गले और हाथ में दर्द हो रहा है। अंपायर से बात करने के बाद पटेल पवेलियन की ओर जाने लगे। हालांकि, वह पवेलियन पहुंचने से पहले ही गिर पड़े। लोगों ने उनकी मदद की कोशिश की उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 
बता दें कि, इमरान चार महिने पहले ही तीसरी बार पिता बने थे। उनके परिवार में उनकी मां और तीन बेटियां हैं। इमरान पटेल के साथी नसीर खान ने बताया कि खिलाड़ी को मैच से पहले कभी इस तरह की दिक्कत नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि, इमरान की कोई पुरानी मेडिकल कंडीशन नहीं है। वह फिट था। वह ऑलराउंडर था जो क्रिकेट से बहुत प्यार करता था। 

Loading

Back
Messenger