Breaking News

Asia Cup 2023 फाइनल से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए महीश तीक्षणा

रविवार 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। लेकिन उससे पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार स्पिनर महीश तीक्षणा हैमस्ट्रिंग के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं उनकी जगह टीम में ऑफ स्पिनर सहान रचिगे को शामिल किया गया है।
बता दें कि तीक्षणा गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनके भारत के खिलाफ फाइनल में खेलने पर संस्पेंस था। लेकिन अब उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि खुद श्रीलंका क्रिकेट ने की है। 
इस दौरान श्रीलंका क्रिकेट ने महीश तीक्षणा की चोट को लेकर बयान देते हुए कहा कि, स्पिनर के स्कैन से उनकी मांसपेशियों में चोट की पुष्टि हुई है। इसलिए वह एशिया कप फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और उनकी जगह टीम में सहान अरचिगे को शामिल किया गया है।
 

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ तीक्षणा ने 5 ओवर में 14 रन देकर मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेजा था। उनको 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चोट लगी थी। इस दौरान वो गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोक रहे थे इस दौरान वो काफी दर्द में भी दिखे थे। 

26 total views , 1 views today

Back
Messenger