पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल इन दिनों चर्चा में है। पहले कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री के साथ उनका तलाक सुर्खियों में रहा वहीं अब इंफ्लूएंसर और आरजे महवश के साथ उनके अफेयर की अफवाहों की चर्चा है। दोनों कई जगह एक साथ नजर आ चुके हैं। महवश ने अब एक युजवेंद्र चहल के साथ तस्वीर शेयर करके इन अफवाहों को और हवा दे दी।
दरअसल, महवश बीते मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ मैच देखने मुल्लानपुर स्टेडियम पहुंची। इस दारन उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के वाइफ और गर्लफ्रेंड्स के साथ बैठकर मैच देखा। वह शशांक सिंह की गर्लफ्रेंड मुस्कान, हरप्रीत बरार की पत्नी के साथ नजर आईं। उन्होंने स्टैंड्स से तस्वीर शेयर की। महवश ने कैप्शन में लिखा कि, ये अपने लोगों का हर मुश्किल में साथ देने के लिए और एक रॉक तरह खड़े रहने के लिए। हम सभी यहां आपके लिए हैं युजवेंद्र चहल।
वहीं महवश के इस पोस्ट को चहल ने भी शेयर किया। उन्होंने जो तस्वीर शेयरकी है उसमें चहल और महवश सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। ये मैच के दिन की ही तस्वीर है लेकिन कहां की है ये साफ नहीं है। उन्होंने सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट का गाना नाच मेरी जान की शुरुआती लाइनें बैकग्राउंड में लगाई। इस गाने के बोल तू ही मेरे क्रिकेट का छक्का, मैं अलादीन, तू मेरा जिन्न, मैं अधूरा तेरे बिन। महवश ने अपनी ही पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि, इस साल पंजाब किंग्स को सपोर्ट कर रही हूं क्योंकि हम दोस्त तमीज से निभाते हैं।
One for supporting your people through thick and thin and standing behind them like a rock..#CSKvsPKBS #PKBSVsCSK pic.twitter.com/wfGXmyxxJX