Breaking News

Sania Mirza और Shoaib Malik के बीच तलाक की मुख्य वजह आई सामने, जानें कारण

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के बीच तलाक हो चुका है। इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर शनिवार को मिली जब शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से अपनी शादी की घोषणा इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी। शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर कर शादी की घोषणा की है।
इसी बीच पाकिस्तान में मीडिया ने एक बड़ा खुलासा भी किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शोएब मलिक की शादी में उनके परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ है। वहीं सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच तलाक की वजह भी सामने आ गई है।
 
बता दें कि सानिया मिर्जा के पिता ने जानकारी दी थी कि शोएब और सानिया के बीच खुला हुआ है। इसका यह अर्थ होता है कि एक पत्नी पति की अनुमति के बिना भी तलाक ले सकती है। वहीं पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि सानिया मिर्जा शोएब मलिक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स से तंग आ चुकी थी। शोएब मलिक की बहनों ने भी इसका खुलासा किया है। लंबे समय से दोनों के बीच तलाक की खबर सामने आ रही थी।
 
सानिया ने शोएब को दी शुभकामनाएं
सानिया मिर्जा के परिवार ने रविवार को भारतीय टेनिस स्टार और शोएब मलिक के अलग होने की पुष्टि की। मलिक ने एक दिन पहले अभिनेत्री सना जावेद से दूसरे निकाह की घोषणा की थी। दोनों देशों के खेल प्रेमियों के बीच इस ‘हाई प्रोफाइल’ जोड़ी को लेकर काफी दिलचस्पी रहती थी लेकिन उनके तलाक से इसका अंत हो गया। मलिक (41 वर्ष) ने शनिवार को सना के साथ अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। सानिया के परिवार द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘ सानिया ने अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है। लेकिन आज उनके लिए यह बताना जरूरी हो गया है कि कुछ महीने पहले ही उनका और शोएब का तलाक हो चुका है। वह शोएब को उनके नये सफर के लिए शुभकामनाएं देती हैं। ’’ बयान के अनुसार, ‘‘ उनकी जिंदगी के इस संवेदनशील दौर में हम सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी भी अटकलबाजी में शामिल होने से बचें और उनकी गोपनीयता की जरूरत का सम्मान करें।

Loading

Back
Messenger