Breaking News

मैराज, गनेमत ने Shotgun World Cup में अच्छी शुरुआत की

अनुभवी भारतीय स्कीट निशानेबाज मेराज अहमद खान ने आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) शॉटगन विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए क्वालीफिकेशन दौर में 75 में से 74 सटीक निशाने लगाये।
वह 114 खिलाड़ियों की सूची में सातवें स्थान पर बने हुए है।
महिला वर्ग में युवा निशानेबाज गनेमत सेखोन ने क्वालीफिकेशन में 71 का स्कोर किया और 10वें स्थान पर बनी हुई है।

दोनों को अपनी-अपनी श्रेणियों में मुख्य दौर के आठ स्थानों में जगह बनाने के लिए 25-25 निशानों के दो और क्वालीफाइंग दौर में भाग लेंगे।
पुरुष वर्ग में अन्य भारतीय निशानेबाजों में अनंतजीत सिंह नरूका तीन और गुरजोत खंगुरा चार निशाने पर चूक कर क्रमश: 33वें और 66 वें स्थान पर हैं।  रैंकिंग अंक के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे शीराज शेख ने 72 का स्कोर किया।
गनेमत के अलावा महिला वर्ग में चुनौती पेश कर रही दर्शना राठौर और महेश्वरी चौहान ने 71 का स्कोर के साथ क्रमश: 17वें और 20वें स्थान पर हैं।
रैंकिंग अंक के लिए खेल रही संजना सूद ने 69 सटीक निशाने साधे।

Loading

Back
Messenger