Breaking News

Malaysia Open: एचएस प्रणॉय के मैच के दौरान अचानक चूने लगी स्टेडियम की छत, मुकाबले को बीच में रोकना पड़ा

मलेशिया ओपन सुपर 1000 से 2025 के बैडमिंटन सीजन की शुरुआत हो गई है। हालांकि, सीजन के पहले ही दिन अजीबो गरीब चीजें देखने को मिली। मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर स्थित एक्सियाटा एरिना स्टेडियम में 7 जनवरी से शुरू हुए 2025 के पहले लेवल 2 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम की छत से पानी टपकने लगा। छत से पानी टपकने के कारण कोर्ट 2 और कोर्ट 3 पर चल रहे मुकाबले रोकने पड़े। 
कोर्ट नंबर 3 पर भारतीय शटलर एचएस प्रणॉय और कनाडा के ब्रायन यंग के बीच मुकाबला जारी था, लेकिन उसे रोकना पड़ा। जिस समय मैच रोका गया, उस एचएस प्रणॉय पहला गेम 21-12 से अपने नाम कर चुके थे, जबकि दूसरे गेम में 6-3 से आगे थे। मैच के दौरान एचएस प्रणॉय ने कोर्ट 3 पर नेट के पास अपने बाएं सामने के कोर्ट पर पानी जमा होते देखा। 
इससे पहले यंग को भी समस्याएं थी, लेकिन कोर्टसाइड पदाधिकारियों ने कोर्ट को साफ कर दिया था। हालांकि, दूसरे गेम में प्रणॉय ने चेयर अंपायर को इशारा किया कि कोर्ट जोखिम भरा हो गया है क्योंकि कोर्ट पर बड़े धब्बे बन गए हैं। 
14 लाख 50 हजार अमेरिकी डॉलर इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता में मेन्स सिंगल्स में भारत की ओर से एचएस प्रणॉय के अलावा लक्ष्य सेन और प्रियांशु रजावत भी हिस्सा ले रहे हैं। वुमिंस सिंगल्स में आकर्षी कश्यप, अनुपमा उपाध्याय और मालविका बसोंद भातीय चुनौती पेश करेंगी। मेन्स डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी हिस्सा ले रही है। उन्हें टूर्नामेंट में 7वीं वरीयता प्राप्त है। 

Loading

Back
Messenger