महिला क्रिकेट के इतिहास में 13 फरवरी का दिन बेहद अहम है। इस दिन मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में पांच टीमों द्वारा महिला खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। मुंबई में होने वाले इस खास कार्यक्रम में सूत्रधार या होस्ट की भूमिका में भी महिला ही होंगी जिनका नाम है मल्लिका सागर।
मल्लिका को बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में पहले सीजन की नीलामीकर्ता के तौर पर नियुक्त किया है। बीसीसीआई ने नीलामी में हिस्सा लेने वाली पांचों टीमों को भी मल्लिका के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई है। ये पहला मौका है जब किसी महिला को इस अवसर के लिए चुना गया है।
मल्लिका के बारे में जानें यहां
मुंबई से ताल्लुक रखने वाली मल्लिका सागर वर्तमान में आधुनिक और समकालीन भारतीय कला की संग्रहणकर्ता और सलाहकार हैं। उनकी साझेदारी आर्ट इंडिया कंसल्टेंट संगठन में भी है। महिला प्रीमियर लीग में नीलामी से जुड़ने से पहले उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में भी नीलामीकर्ता की भूमिका निभाई थी। मल्लिका कई बार क्रिकेट आधारित शोज में छोटी भूमिकाओं में नजर आई है।
आईपीएल के ये थे पहले नीलामीकर्ता
बता दें कि भारत में आईपीएल की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी। पहले सीजन के लिए नीलामीकर्ता की भूमिका रिचर्ड मेडले ने निभाई थी। वर्ष 2008 से 2018 तक उन्होंने आईपीएल के मुख्य नीलामीकर्ता का रोल अदा किया। वर्ष 2019 में उनकी जगह ये जिम्मेदारी ह्यूज एडमीड्स को मिली थी। इसके बाद वर्ष 2021 में स्पोर्ट एंकर चारु शर्मा को निलामीकर्ता की भूमिका के लिए चुना गया था।