Breaking News

भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, धोनी के साथ खेल चुका है दिग्गज

भारतीय क्रिकेट टीम और पश्चिम बंगाल सरकार में खेलमंत्री मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास (Manoj Tiwary Retirement) का ऐलान कर दिया है। वो पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेले थे। बता दें कि, पिछले साल बंगाल रणजी ट्रॉफी का उपविजेता भी रहा था। मनोज ने अपने रिटायमेंट का ऐलान सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे मनोज तिवारी लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करते थे। घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी ने एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए भी खेला था। जबकि आईपीएल में वो राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स में भी खेले थे। 

मनोज तिवारी का वनडे और टी20 करियर 

वहीं आईपीएल में वो दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब जैसी कई और टीमों का हिस्सा भी रहे। इसके अलावा मनोज ने 12 वनडे और तीन टी20 मुकाबले भी खेले। वनडे में उन्होंने 287 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। हालांकि, टी20 में उन्होंने महज 15 रन बनाए हैं। 

बंगाल के खेलमंत्री मनोज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर अपने रिटायमेंट का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने लिखा, क्रिकेट को अलविदा। इस खेल ने मुझे सब कुछ दिया है। मेरा मतलब है कि हर चीज जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। मैं इस खेल और भगवान का हमेशा आभारी रहूंगा, जो हमेशा मेरे पक्ष में रहे। इस मौके पर मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरी क्रिकेट की जर्नी में भूमिका निभाई है। मेरे बचपन से लेकर पिछले साल तक मेरे सभी कोचों को धन्यवाद।

  

View this post on Instagram

A post shared by MANOJ TIWARY (@mannirocks14)

Loading

Back
Messenger