आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का 13वां मुकाबला काफी रोमांच से भरपूर रहा। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 205 रनों का टारगेट दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मुकाबला जीत लिया। इस जीत के हीरो रिंकू सिंह रहे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में ऐसी धमाकेदार पारी खेली की इस मुकाबले में उन्होंने शानदार रिकॉर्ड कायम कर दिया जिसे तोड़ना अब नामुमकिन सा लग रहा है। रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ने के बाद कोलकाता को रोमांचक जीत दिलाई, जिसके बाद शाहरुख खान से लेकर हर देशवासी रिंकू का फैन हो गया है। इस मुकाबले में कई रोचक और शानदार रिकॉर्ड बने हैं।
अंतिम ओवर में सबसे बड़ा चेज
इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे बड़ा रन चेज किया जिसके बाद रिंकू सिंह का नाम आईपीएल के सुपरस्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया है। रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में 29 रनों का रन चेज सफलतापूर्वक हासिल कर शानदार रिकॉर्ड बनाया है। यह आईपीएल इतिहास में आखिरी ओवर में किया गया सबसे बड़ा रन चेज है। इस रनचेज को पूरा करने के लिए रिंकू ने लगातार अंतिम ओवर में पांच छक्के जड़े। बता दें कि इससे पहले सबसे बड़ा रन चेज करने का रिकॉर्ड पुणे सुपर जाएंट्स की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ किया था जिसमें धोनी में 23 रन आखिरी ओवर में चेज किया था।
राशिद खान ने ली हैट्रिक
गुजरात टाइटंस के कार्यवाहक कप्तान और फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने इस मुकाबले में हैट्रिक हासिल की। उन्होंने 17वें ओवर में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दूल ठाकुर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। राशिद खान के टी20 करियर की ये चौथी हैट्रिक थी। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए जीत काफी मुश्किल हो गई थी। बता दें कि राशिद खान टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी बन गए है।
यश दयाल के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
अंतिम ओवर में जिस तरह से रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को धोया है उसके बाद उनके नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी बन गया है। यश दयाल ने अंतिम ओवर में 31 रन खर्च किए। इन 31 रनों के अलावा शुरु में डाले गए तीन ओवर में वो 38 रन दे चुके थे। ऐसे में कुल चार ओवर में 69 रन खर्च किए थे। आईपीएल के इतिहास में ये दूसरा सबसे महंगा ओवर रहा है। इससे पहले सबसे महंगा स्पेल चार ओवर में 70 रनों का था जो बेसिल थंपी ने डाला था। इस 70 रनों के स्पेल को तोड़ने से यश बच गए।