रविवार को धर्मशाला स्टेडियम में न्यू जीलैंड भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की है। इस जीत के साथ भारतीय टीम पांच मैच जीत कर 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। वही पहली हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार पांचवीं जीत हासिल को और न्यूजीलैंड के विजयरथ को रोक दिया। भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की है।
इस मैच के हीरो रहे मोहम्मद शमी और विराट कोहली, जिन्होंने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में बनाए रखा और इस मैच में कई रिकॉर्ड्स भी टूटे। मोहम्मद शमी इस मैच में मन ऑफ द मैच बने, जिन्होंने न्यूजीलैंड के पांच विकेट चटकाए। वहीं विराट कोहली ने बल्ले से धमाल मचाया और 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। विराट टीम को जीत को दहलीज तक लाकर आउट हो गए।
पावरप्ले में विकेट नहीं चटका सकी न्यूजीलैंड
इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम पावरप्ले के दौरान कोई विकेट हासिल नहीं कर सकी। वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को पावर प्ले के दौरान विकेट चटकाने का मौका ही नहीं दिया और दोनों के बीच 71 रनों की पार्टनरशिप हुई।
धर्मशाला में सबसे बड़ा टारगेट चीज
इस मैच में भारतीय टीम ने धर्मशाला स्टेडियम में सबसे बड़ा टारगेट चीज को सफलतापूर्वक हासिल कर इतिहास रचा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम में 273 रन बनाए थे और भारतीय टीम को 274 रन का टारगेट दिया था जिसे भारतीय टीम ने छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इससे पहले सबसे बड़ा टारगेट चेस 227 रनों का था।
वर्ल्ड कप में 5 विकेट हॉल
वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के पांच विकेट चटकाए। वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी द्वारा ये दूसरी बार लिया गया फाइव विकेट हॉल है।
शुबमन गिल ने रचा इतिहास
इस मैच में भारतीय ओपनर शुबमन गिल ने भी इतिहास रच दिया। शुबमन गिल ने महज 38 पारियों में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 बनाने की सफलता हासिल की है।
वनडे मैच में भारत के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले कीवी बल्लेबाज
टॉम लैथम 145*, ऑकलैंड, 2022
मिचेल ब्रेसवेल 140, हैदराबाद, 2023
डेवॉन कॉन्वे 138, इंदौर, 2023
डेरेल मिचेल 130, धर्मशाला, 2023 (बता दें कि डेरेल मिचेल विश्व कप में भारत के खिलाफ शतक बनाने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज है)
नाथन एस्टल 120, राजकोट, 1999
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज
6 – मिचेल स्टार्क
5 – इमरान ताहिर
5 – मोहम्मद शमी। बता दें कि विश्व कप में अब तक मोहम्मद शमी के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज दो से अधिक बार चार विकेट नहीं चटका सका है।