Breaking News

Surya Kumar Yadav की धमाकेदार शतकीय पारी के मुरीद हुए Sachin Tendulkar समेत कई दिग्गज, Viral हो रहा रिएक्शन

गुजरात टाइटंस के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में 103 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस को ना सिर्फ मुकाबले में जीत मिली है और टीम तीसरे पायदान पर भी आ गई है। मुंबई इंडियंस के लिए ये जीत बेहद अहम थी, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पारी में सूर्या ने 11 चौके और छह छक्के जडे़ थे। सूर्या ने इस पारी के साथ ही आईपीएल में भी अपने शतक का खाता खोला है।

अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान मिस्टर 360 ने कई ऐसे हैरतअंगेज शॉट्स खेले जिन्हें देखकर दिग्गजों के भी पसीने छूट गए। यहां तक की मैच देख रहे सचिन तेंदुलकर भी सूर्यकुमार यादव के शॉट्स देखकर काफी हैरान हो गए थे। ये वो शॉट था जो सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद शमी के गेंद पर मारा था। ये शॉट इतना शानदार था कि खुद सचिन इस शॉट को फिर से लगाते हुए दिखे थे। सचिन के इस अंदाज से साफ है कि उन्हें सूर्यकुमार यादव का अंदाज बेहद पसंद आया।

खड़े होकर रोहित ने किया अभिवादन
सूर्य कुमार यादव के पहले आईपीएल शतक का ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि उनकी टीम के साथी भी इंतजार कर रहे थे। जैसे ही अंतिम गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने छक्का जड़कर अपनी पारी खत्म की और आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा तो उनके साथी भी बेहद खुश नजर आए। सूर्यकुमार यादव की इस पारी के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी सूर्या का खड़े होकर अभिवादन किया। रोहित ने जिस खुशी के साथ सूर्यकुमार के लिए तालियां बजाई है उससे साफ है कि दोनों खास बॉन्ड शेयर करते है। बता दें कि इस मैच विनिंग पारी के लिए सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच भी मिला था।

पारी के बाद हार्दिक ने किया ऐसा
20वें ओवर की अंतिम गेंद पर जैसे ही सूर्यकुमार यादव ने छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया उसके बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी उन्हें इस शानदार पारी के लिए गले लगाया। सूर्या ने इस पारी में कई हैरानी भरे शॉट्स मारे थे।

विराट ने की तारीफ
विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि सूर्यकुमार यादव की पारी देखकर वो दंग रह गए। उन्होंने ‘तुला मानला रे भाऊ’ लिखकर सूर्या की पारी को शानदार बताया। उनके अलावा इरफान पठान ने ट्वीट किया कि ये तो खिलाड़ियों का डरावना सपना है। संजय मांजरेकर ने लिखा कि एबी डिविलियर्स ने हमें 360 डिग्री बैटिंग से रूबरू करवाया था। मगर सूर्यकुमार यादव इसे अलग स्तर पर ले गए है।

Loading

Back
Messenger