Breaking News

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी मार्लोन सैमुअल्स पर लगा 6 साल का बैन, जानें क्यों?

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स को आईसीसी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 6 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। सैमुअल्स को 2019 अबू धाबी टी10 के दौरान भ्रष्ट आचरण का दोषी पाया गया है। जिस कारण उन पर बैन लगा दिया गया है। सैमुअल्स उस लीग में कर्नाटक टस्कर्स का हिस्सा थे, लेकिन खेले नहीं थे। 
एक स्वतंत्र न्यायाधिकरण ने सैमुअल्स को चार मामलों में दोषी पाया, जिसमें खुद को और खेल को बदनाम करने वाले अहसान स्वीकार करना और जांच अधिकारियों से जानकारी छिपाना शामिल था। सैमुअल्स को 15 साल पहले भी इसी तरह के अपराध के लिए सजान दी गई थी। 
आईसीसी के एचआर और इंटीग्रिटी यूनिट के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने कहा, सैमुअल्स ने करीब दो दशकों तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला, इस दौरान उन्होंने कई एंटी-करप्शन गतिविधियों में हिस्सा लिया और जानते थे कि एंटी-करप्शन कोड के तहत उनके दायित्व क्या थे। हालांकि, वह अब रिटायर हो चुके हैं, जब अपराध किए गए थे तब सैमुअल्स उसके एक भागीदार थे। तब सैमुअल उसके एक भागीदार थे। 6 साल का प्रतिबंध किसी भी नियम तोड़ने का इरादा रखने वाले व्यक्ति के लिए हतोत्साहित करने वाले एक मजबूत कदम वाले एक मजबूत कदम के रूप में काम करेगा। 

सैमुअल्स का प्रतिबंध 11 नवंबर, 2023 से प्रभावी होगा। इस साल अगस्त में अपराधों के लिए दोषी पाए जाने से पहले सितंबर 2021 में आईसीसी द्वारा उ पर शुरुआती आरोप लगाए गए थे। 

2012 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर रहे सैमुअल्स ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2018 में खेला था। उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 11 हजार से ज्यादा रन बनाए और 2020 में संन्यास लिया था। 

Loading

Back
Messenger