फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री मसाबा गुप्ता ने अपने माता-पिता को लेकर की गयी नस्ली टिप्पणी पर हंसने के लिए बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा की आलोचना करते हुए कहा कि उनमें कोई शालीनता नहीं है।
रमीज राजा एक पाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनल पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स और अभिनेत्री नीना गुप्ता को लेकर की गयी नस्ली टिप्पणी पर खूब हंसते दिखे। राजा का दो महीने पुराना ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है।
मसाबा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘प्रिय रमीज राजा व्यवहार में शालीनता एक ऐसा गुण है जो बहुत कम लोगों में होता है। मेरे पिता, मां और मेरे पास यह बहुतायत में है। आपके पास यह बिल्कुल भी नहीं है।
पाकिस्तान में राष्ट्रीय टीवी पर आपको उस बात पर हंसते हुए देखकर दुख हो रहा है, जिस पर लगभग 30 साल पहले दुनिया ने हंसना बंद कर दिया था। हम तीनों को अपने ऊपर गर्व है।