Breaking News

मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar ने दर्ज करवाई FIR, फोटो और आवाज के इस्तेमाल से हैं नाराज, जानें पूरा मामला

मास्टर ब्लास्टर सच‍िन तेंदुलकर आमतौर पर किसी के खिलाफ गुस्सा जाहिर नहीं करते है। वो काफी शांत स्वभाव के हैं और हमेशा मुस्कुराते हुए ही नजर आते है। मगर इस बार उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है। यहां तक उन्होंने एफआईआर भी दर्ज कराई है।
 
जानकारी के मुताबिक सचिन तेंदुलकर नकली विज्ञापनों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है, जिसमें उन्होंने अपने नाम, आवाज और तस्वीरों के अवैध उपयोग को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। इस एफआईआर में सचिन ने कहा कि अज्ञात लोगों द्वारा नाम, फोटो आदि का उपयोग किया जाना सही नहीं है। कई लोग इसका दुरुपयोग कर ठगी के लिए उपयोग करते है। मुंबई की साइबर सेल में उन्होंने इस मामले पर एफआईआर दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक अज्ञात लोगों ने औषधीय उत्पादों के प्रचार के लिए इनका उपयोग किया था जिसके बाद अब अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 
 
यह जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी। इस अधिकारी ने बताया कि तेंदुलकर के एक सहयोगी ने इस संबंध में गुरुवार को पश्चिम क्षेत्र साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे एक दवा कंपनी का ऑनलाइन विज्ञापन देखा, जिसमें दावा किया गया था कि तेंदुलकर उसकी उत्पाद का समर्थन करते है। उन्हें एक वेबसाइट ‘सचिनहेल्थ डॉट इन’ की भी जानकारी दी जो तेंदुलकर की तस्वीर का गलत उपयोग करके इन उत्पादों का प्रचार कर रहा था। 
 
शिकायत में कहा गया है कि चूंकि तेंदुलकर ने कभी कंपनी को उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी थी और इससे उनकी छवि खराब हो रही थी, इसलिए उन्होंने अपने सहयोगी को कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अधिकारी ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 465 (जालसाजी) और 500 (मानहानि) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में आगे की जांच जारी है।

Loading

Back
Messenger