Breaking News

ICC World Cup 2023 में NZ vs NED के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा मुकाबला, जानें कौन सी टीम है मजबूत

विश्व कप 2023 के मुकाबले जोर शोर के साथ शुरू हो गए है। धीरे धीरे सभी टीमें टूर्नामेंट का आगाज कर रही है। इसी कड़ी में विश्व कप 2023 का छठा मुकाबला न्यूजीलैंज और नीदरलैंड्स के बीच नौ अक्टूबर को खेला जाना है। न्यूजीलैंड का ये दूसरा मुकाबला है।
 
पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को दमदार तरीके से मात दी थी। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ियों के इरादे बिलकुल मजबूत नजर आ रहे है। वहीं नीदरलैंड्स की टीम को पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में नीदरलैंड्स की टीम को जीत हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी। 
 
नीदरलैंड्स के लिए मैच में जीत हासिल करना काफी कठिन होगा क्योंकि उनके सामने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम है। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने शानदार खेल दिखाया था। इंग्लैंड के सामने दोनों ही खिलाड़ियों ने तूफानी पारी खेली थी और दमदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में अब नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में भी दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्श पर नजर होगी। नीदरलैंड्स के गेंदबाजों को शानदार फॉर्म दिखानी होगी ताकि वो बल्लेबाजों पर हावी पड़ सकें।
 
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन/जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

Loading

Back
Messenger