कुछ ही दिनों में भारती की मेजबानी में आईसीसी विश्व कप 2023 की शुरुआत होने वाली है। आईसीसी विश्व कप 2023 सबसे अहम क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसे जीतने वाली टीम दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट टीम मानी जाती है। इस बार भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप में भारतीय फैंस को सबसे अधिक इंतजार है भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का जो 14 अक्टूबर को आयोजित किया जाना है।
गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी। एशिया कप में पाकिस्तान की टीम को भारत से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा की टीम इंडिया और बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान इस महीने की शुरुआत में एशिया कप 2023 में दो बार आमने-सामने हुई थी। दो मुकाबलों में से एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि भारत ने सुपर 4 स्टेज में कोलंबो में दूसरे मैच में पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया। वहीं अब आईसीसी विश्व कप के लिए दोनों ही टीमें तैयार है। एक तरफ जहां आईसीसी विश्व कप लौटता है तो उसके साथ ही लौटकर आता है सभी भारतीयों और क्रिकेट प्रेमियों का “मौका-मौका”।
भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ विश्व कप में भिड़ने से पहले, फेमस मौका-मौका टीवी एड कैंपेन करने को तैयार है। इस मौका-मौका कैंपेन को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर बिहाइंड द सीन्स वीडियो वायरल हुए है, जिसमें भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ‘मौका मौका’ मॉडल विशाल मल्होत्रा के साथ शूटिंग करते दिखे है। बता दें कि ‘मौका मौका’ ऐड कैंपेन पहली बार वर्ष 2015 में शूट किया गया था, जब आईसीसी विश्व कप के लिए भारत को पाकिस्तान से भिड़ना था।
हालाँकि इसे 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ग्रुप गेम के लिए सिर्फ एक विज्ञापन के तौर पर पेश किया गया था। इस विज्ञापन को क्रिकेट फैंस का भरपूर प्यार मिला था। इसके बाद आईसीसी टूर्नामेंटों में हर भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले इस कैंपेन को शुरु किया जाता है, खासतौर से आईसीसी विश्व कप से पहले ये ऐड काफी पसंद किए जाते है।
बता दें कि इस विज्ञापन में पाकिस्तान के समर्थक विशाल मल्होत्रा को चुना। इस एड कैंपेन के लिए चंडीगढ़ स्थित गायक आलमगीर खान से जिंगल गवाया गया। जैसे ही विश्व कप पास आ रहा है तो एक बार फिर से मौका मौका का जोश चढ़ने लगा है। अब एक बार फिर विशाल मल्होत्रा को पाकिस्तान टीम की जर्सी पहने हुए शूटिंग करते देखा गया है।
इस बार वो अकेले ही शूटिंग करते हुए नहीं दिखे है। उनके साथ भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा भी शूटिंग करते हुए दिखे है। आंकड़ों पर गौर करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप के आंकड़े बेहद रोचक है। भारतीय टीम आईसीसी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है, दोनों टीमों के बीच कुल सात मैच हुए हैं जिनमें भारत को जीत मिली है।