Breaking News

World Cup से पहले Mitchell Marsh का आया बड़ा बयान, कहा- Glenn Maxwell टूर्नामेंट में निभा सकते हैं अहम भूमिका

राजकोट। आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श ने कहा है कि हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल आस्ट्रेलिया में वनडे विश्व कप में अहम भूमिका निभायेंगे क्योंकि वह तीसरे स्पिनर के तौर पर टीम में संतुलन लेकर आते हैं।
छह महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 66 रन से मिली जीत में 40 रन देकर चार विकेट लिये।

मार्श ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ यह शानदार स्पैल था। उसने पिछले कुछ महीनों में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है लेकिन उसे इस तरह वापसी करते देखकर अच्छा लगा। वह टीम में ऊर्जा लेकर आता है।उसकी मौजूदगी से टीम में संतुलन आता है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ वह विश्व कप में तीसरे स्पिनर के तौर पर काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

उसके होने से टीम में लचीलापन आता है।’’
पहले मैच में 96 रन बनाने वाले मार्श भारतीय पारी के दौरान अत्यधिक गर्मी और उमस से जकड़न आने की वजह से फील्डिंग नहीं कर सके थे।
उन्होंने कहा ,‘‘ यहां काफी कठिन था। मैं पूरी तरह थक गया था। लेकिन खुशी है कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली। मैं गेंदबाजी करना चाहता था लेकिन पैरों में ऐंठन आ गई थी।

Loading

Back
Messenger