Breaking News

India vs Australia, 3rd ODI | टखने की चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से हट सकते हैं Glen Maxwell

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के स्टार आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल विश्व कप से पहले सतर्कता बरतते हुए इस महीने के अंत में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला से हट सकते हैं।
मैक्सवेल को पिछले साल बायें टखने में चोट लगी थी और वह इससे उबर चुके हैं, पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में उन्हें टखने में दर्द महसूस हो रहा था।
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने मैक्सवेल के हवाले से लिखा, ‘‘मैं भारत के खिलाफ श्रृंखला के कुछ हिस्से में खेलना चाहता हूं। लेकिन मुझ पर इसे लेकर कोई दबाव नहीं है। ’’

इसे भी पढ़ें: Asia Cup के लिए पाकिस्तान जा रहे रोजर बिन्नी-राजीव शुक्ला, मुंबई आतंकी हमले के बाद यह पहली बार हो रहा

आस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप से पहले तीन मैच की वनडे श्रृंखला के लिए भारत आयेगी जिसकी शुरुआत 22 सितंबर को मोहाली मुकाबले से होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘चयनकर्ता और स्टाफ मेरा काफी सहयोग कर रहे हैं। वे मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहते कि मैं किसी तरह की तारीख निर्धारित करूं क्योंकि वे जानते हैं कि विश्व कप से पहले उनके पास थोड़ा अतिरिक्त समय है। ’’

इसे भी पढ़ें: IND vs PAK मैच Asia Cup में हुआ रद्द तो पाकिस्तान के पत्रकार ने उड़ाया मजाक, Kumar Vishwas के जवाब से खुश हो गए भारतीय

मैक्सवेल ने कहा, ‘‘इसलिये जल्दबाजी करने के बजाय मैं खुद को अतिरिक्त समय देना चाहता हूं ताकि सुनिश्चित कर सकूं कि हम पूरे टूर्नामेंट में खेल सकें। ’’
सभी टीमों को विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम पांच सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सौंपनी है जबकि 27 सितंबर तक बदलाव किये जा सकते हैं।
पिछले साल नवंबर में जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुई दुर्घटना में उनके बायें पैर में फ्रेक्चर हो गया था और अब उनके पैर में धातु की प्लेट डली हुई है। टखने में दर्द के कारण टीम के पहले ट्रेनिंग सत्र के बाद ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश रवाना होना पड़ा था।
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं दक्षिण अफ्रीका गया तो मुझे नहीं पता था कि इसमें दर्द होगा। मैं जब उस दिन ट्रेनिंग के लिए गया था तो भी ठीक था। कुछ भी नहीं हो रहा था। लेकिन फिर मेरे टखने में सूजन और दर्द होने लगा। ’’
मैक्सवेल ने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि मैं वैसे ही ठीक हो जाऊं जैसा में दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले था।

Loading

Back
Messenger