Breaking News

Meb Keflezighi होंगें Tata Mumbai Marathon के Brand Ambassador

मुंबई । एथेंस ओलंपिक 2004 के रजत पदक विजेता और लंबी दूरी के जाने माने धावक मेब केफलेजिगी को रविवार को 19वीं टाटा मुंबई मैराथन का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया। यह विश्व एथलेटिक्स की ‘गोल्ड लेबल’ की रेस है और प्रोकैम इंटरनेशनल इसका प्रमोटर है। 
एरीट्रिया में जन्में अमेरिकी केफलेजिगी ने उस समय इतिहास रचा था जब वह ओलंपिक पदक (2004), न्यूयॉर्क सिटी मैराथन (2009) और बोस्टन मैराथन (2014) जीतने वाले पहले धावक बने थे। वह 2009 में 1982 के बाद न्यूयॉर्क मैराथन जीतने वाले पहले अमेरिकी भी बने। वह अपने करियर में कुल आठ बार न्यूयॉर्क मैराथन में शीर्ष 10 में शामिल रहे। टाटा मुंबई मैराथन को रविवार को एतिहासिक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हरी झंडी दिखाई जाएगी।

Loading

Back
Messenger