Breaking News

Concacaf Gold Cup | मैक्सिको ने कोनकाकैफ कप के शुरुआती मुकाबले में होंडुरास को 4-0 से हराया

ह्यूस्टन। लुइस रोमो के दो गोल की मदद से मैक्सिको ने कोनकाकैफ (उत्तर, मध्य अमेरिका और कैरेबियन संघ का फुटबॉल परिसंघ) गोल्ड कप फुटबॉल के शुरुआती मुकाबले में होंडुरास को 4-0 से शिकस्त दी।
अंतरिम कोच जैमे लोजानो की देखरेख में यह टीम की पहली जीत है। रोमो ने मैच के 50वें सेकंड में गोल कर टीम का खाता खोला। यह गोल्ड कप में टीम का सबसे तेज गोल है।

इसे भी पढ़ें: Barack Obama पर राजनाथ का प्रहार, बोले- वे अपने बारे में भी सोचे, उन्होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया है

उन्होंने 23वें मिनट में अंतरराष्ट्रीय करियर के अपने तीसरे गोल से मैक्सिको की बढ़त को दोगुना कर दिया।
ग्रुप बी के इस मैच में ऑर्बेलिन पिनेडा (52वें मिनट) और लुइस शावेज (64वें मिनट) ने टीम के लिए दो अन्य गोल किये।
ग्रुप के अन्य मैच में हैती ने आमंत्रित टीम कुवैत को 2-1 से हराया।
फ्लोरिडा में खेले गये ग्रुप ए के मैच में त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने सेंट किट्स एवं नेविस को 3-0 से हराया।

Loading

Back
Messenger