आईपीएल के बाद अब दुनियाभर में टी20 लीग्स में भी मुंबई इंडियंस का वर्चस्व देखने को मिल रहा है। एमआई ने अपना 11वां टी20 खिताब SA20 लीग का चैंपियन बनकर जीता। दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर एमआई केपटाउन ने पहली बार SA20 लीग पर अपना कब्जा जमाया है। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस के कैबिनेट में एक और ट्रॉफी जुड़ चुकी है। बात एमआई की कामयाबी की करें तो 5 आईपीएल खिताब के अलावा ये फ्रेंचाइजी दो चैंपियंस लीग टी20 ट्रॉफी (2011, 2013) एक डब्ल्यूपीएल खिताब (2023), एक एमएलसी (2023) और एक आईएलटी20 2024 ट्रॉफी भी अपने नाम की है।
बात मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए एमआई केपटाउन ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बोर्ड पर लगाए। टीम का कोई बल्लेबाज भले ही 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया हो, लेकिन सभी के योगदान से टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई।
39 रनों के साथ कॉनर एस्टरहुइजन टीम के टॉप स्कोरर रहे, वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 18 गेंदों पर 8 तो ओपनर रयान रिकेल्टन ने 15 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली। इस स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने एमआई के आगे घुटने टेक दिए और पूरी टीम 18.4 ओवर में महज 105 रन ही बना पाई।
मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ड ने एकबार फिर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में 4 ओवर के कोटे में महज 9 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किए। वहीं कगिसो रबाडा को 4 सफलताएं मिली।
Cape Town.. 𝐏𝐔𝐋𝐋 𝐈𝐍, 𝐈𝐓𝐒 𝐏𝐀𝐑𝐓𝐘 𝐓𝐈𝐌𝐄 🕺🔥
MI Cape Town are your 2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣ #BetwaySA20 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 💙✨🏆#MICapeTown #OneFamily #MICTvSEC #BetwaySA20Final pic.twitter.com/eU9v1V7jKa