आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और कोलकात नाइट राइडर्स है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज के मैच में दोनों टीमों की नजर दो पॉइंट्स जुटाने पर रहेगी। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मोहम्मद नबी की जगह नमन धीर को मौका दिया गया है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
वहीं दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम केकेआर के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो काफी खुश होगी। असल में केकेआर के खिलाफ एमआई का विन परसेंटेज 71.8 है। ये आईपीएल में सबसे डॉमिनेंट हेड टू हेड रिकॉर्ड है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस- इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा।
कोलकाता नाइट राइडर्स– फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
26 total views , 1 views today