आईपीएल 2024 का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला सोमवार यानी 1 अप्रैल की शाम 7.30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां मुंबई ने अभी तक दो मैच खेले हैं और इन दोनों में ही उसे हार झेलनी पड़ी है। वहीं, राजस्थान ने भी दो मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे दोनों मैचों में जीत नसीब हुई है। जिस कारण इंडियंस अपने होम ग्राउंड में अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी, जबकि रॉयल्स की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
राजस्थान के खिलाफ मैच में मुंबई शम्स मुलानी और क्वेना मफाका को बाहर कर सकती है। उनकी जगह डेवाल्ड ब्रेविस, ल्यूक वुड और रोमारियो शेफर्ड में से किसी को मौका मिल सकता है। हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में मफाका काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में 16.5 की इकोनॉमी से 66 रन लुटाए थे।
दूसरी तरफ आकाश मधवाल का पिछला सीजन बेहतरीन रहा। ऐसे में उन्हें इस बार रॉयल्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। हालांकि, अभी तक के मुकाबलो में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। जबकि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगे।