मियामी गार्डन्स। छठी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ को मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में अनास्तासिया पोटापोवा से हार का सामना करना पड़ा।
उन्नीस साल की गॉफ ने एक गेम की बढ़त गंवा दी और कई गलतियां की जिससे पोटोपावा 6-7, 7-5, 6-2 से जीत दर्ज करने में सफल रही।
इसे भी पढ़ें: Virat का जुनून पसंद है, उनके साथ बल्लेबाजी करना शानदार था: गेल
गॉफ ने ढाई घंटे से ज्यादा समय तक चले मुकाबले के दौरान 34 सहज गलतियां की।
पोटापोवा अब चौथे दौर में झेंग किनवेन के सामने होंगी जिन्होंने लियूडमिला सैमसोनोवा को 5-7, 7-6, 6-3 से पराजित किया।