Breaking News

Miami Open: क्वितोवा ने रिबाकिना को हराकर खिताब जीता

मियामी गार्डन्स। बारहवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा ने सातवीं वरीयता प्राप्त एलेना रिबाकिना को 7 . 6, 6 . 2 से हराकर मियामी ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया।
चेक गणराज्य की 33 वर्ष की क्वितोवा ने अपने से दस साल छोटी रिबाकिना के 13 मैचों के विजय अभियान पर रोक लगाई और उसे लगातार दूसरा खिताब नहीं जीतने दिया।

इसे भी पढ़ें: Manchester City ने लिवरपूल को हराया, फिर बढा दोनों टीमों में तनाव

रिबाकिना ने हाल ही में इंडियन वेल्स में भी खिताबी जीत दर्ज की थी।
पुरूष एकल फाइनल में जानिक सिनेर का सामना दानिल मेदवेदेव से होगा। सिनेर ने गत चैम्पियन कार्लोस अलकाराज को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
पुरूष युगल फाइनल में सैंटियागो गोंजालेस और एडुअर्ड रोजर वेसलीन ने आस्टिन क्राइसेक और निकोलस माहूत को 7 . 6, 7 . 5 से हराया।

Loading

Back
Messenger