अमेरिका के बास्केट बॉल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के जूतों को सर्वाधिक दामों में बेचा गया है। इन जूतों को 11 अप्रैल को 22 लाख डॉलर में बेचा गया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इतनी अधिक कीमत पर अब तक कोई जूता नहीं बिका है। माइकल जॉर्डन के इन जूतों को पहनकर खेल भी चुके है।
जानकारी के मुताबिक ये जूते बेहद एतिहासिक है। इन जूतों को पहनकर साल 1998 के NBA फाइनल (बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप) के दौरान वो कोर्ट में उतरे थे। बता दें कि ये मुकाबला बेहद खास था क्योंकि ये एनबीए चैंपियनशिप का मुकाबला उनका छठा और अंतिम चैंपियनशिप खिताब का मुकाबला था।
बता दें कि एयर जॉर्डन 13 स्नीकर्स ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस संबंध में नीलामी करने वाली संस्था सोथबी ने जानकारी दी है कि वर्ष 1998 में माइकल ने एयर जॉर्डन 13 स्नीकर्स पहने थे जिन्हें हाल ही में 22 लाख डॉलर में बेचा गया है। इतनी अधिक कीमत पर बिकने वाला ये अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड है।
इस संबंध में सोथबी ने कहा कि ये रिकॉर्ड काफी बड़ा है। इससे साफ है कि माइकल जॉर्डन स्पोर्ट्स मेमोरेबिलिया की मांग बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी अपेक्षाओं को पार कर रही है। बता दें कि इससे पहले सितंबर 2021 में 15 लाख रुपये में जूते बेचने का रिकॉर्ड बना था, जो अब टूट चुका है।
इस संबंध में निलामी कंपनी सोथबी के कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक गेरोप सैप ने कहा कि ये नया रिकॉर्ड है जो कि स्नीकर्स के इतिहास को और अधिक शक्तिशाली बनाता है। उन्होंने कहा कि जॉर्डन दुनिया भर में सर्वाधिक कीमत पर बिकने वाले स्नीकर्स में शुमार है। इसने स्नीकर्स उद्योग के लिए खास बाजार तैयार किया था। वर्तमान में यह सबसे मूल्यवान स्नीकर्स के लिए बाजार तैयार कर रहे हैं।”
स्नीकर्स पर हैं जॉर्डन के साइन
बता दें कि इन जॉर्डन को खरीदने के लिए कई श्रेणियों और कई विधाओं के लोग आए थे। इसमें रियल एस्टेट से लेकर फाइनेंस और प्राइवेट इक्विटी तक के ग्राहक शामिल रहे। उन्होंने बताया कि ऐसी चीजों की नीलामी की जाती है जिसमें खिलाड़ियों के हस्ताक्षर भी शामिल होते है। बता दें कि जो जूते नीलाम किए जाते हैं वो काले और लाल रंग के हैं। ये जूते अपने आप में एक ब्रैंड के तौर पर जाने जाते है। हालांकि अबतक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि इन जूतों का खरीददार कौन है।
जॉर्डन शूज के अलावा नीलामी में और भी कई चीजों की बोली लगी है। इसमें अमेरिकन बेसबॉल खिलाड़ी बेबे रुथ द्वारा इस्तेमाल किया गया एक बल्ला 1.85 लाख डॉलर में बिका, जबकि मई, 2022 में फुटबॉल के दिग्गज डिएगो माराडोना द्वारा पहनी गई जर्सी लगभग 9.28 लाख डॉलर में बिकी है। बता दें कि सितंबर 2022 में वर्ष 1998 के एनबीए फाइनल मुकाबले में जॉर्डन की जर्सी की नीलामी भी हो चुकी है। ये जर्सी उस समय 10.1 लाख डॉलर में नीलाम हुई थी।