Breaking News

WPL 2024: गुजरात जायंट्स ने बदला हेड कोच, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Michael Klinger को सौंपी जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लिंगर को मंगलवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सीजन के लिए राचेल हेन्स की जगह गुजरात जाइंट्स का मुख्य कोच नियुक्त किया।  वहीं WPL 2024 23 फरवरी से शुरू होगा। इसके सभी मैच दिल्ली और बेंगलुरु में खेले जायेंगे।

गुजरात जायंट्स पांच-टीमों की लीग के शुरुआती आयोजन में पिछले सत्र में आखिरी पायदान पर रही थी। टीम आगामी सत्र में 25 फरवरी को बेंगलुरु में सत्र के शुरुआती मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।
फ्रेंचाइजी ने यहां जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया कि भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज टीम के लिए मेंटोर (मार्गदर्शन) और सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगी, जबकि नूशिन अल खादीर गेंदबाजी कोच बनी रहेंगी।

इसमें हालांकि यह नहीं बताया गया कि पहले सत्र में बल्लेबाजी कोच रहे तुषार अरोठे अपनी भूमिका में बने रहेंगे या नहीं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 2017 में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले क्लिंगर ने इस  विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में गुजरात जायंट्स के पास कुछ खास करने का मौका है। मैं क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज के साथ काम करने का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं। मिताली ने भारत में महिला क्रिकेट में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है।’’

बता दें कि, क्लिंगर महिला बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के सहायक कोच रह चुके हैं।
मिताली ने इस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बल्ले के साथ उनकी विशेषज्ञता के बारे में सब को पता है और इससे निश्चित रूप से हमारी टीम के कुछ युवा सदस्यों को फायदा होगा।

Loading

Back
Messenger