Breaking News

मिशेल मार्श को सपनों में डराते हैं जसप्रीत बुमराह, 4 साल के भतीजे को लेकर कंगारू खिलाड़ी ने सुनाया किस्सा- Video

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श के लिए बीते कुछ महीने करियर के लिहाज से बहुत अच्छे नहीं रहे। हाल ही में जब वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवॉर्ड फंक्शन में पहुंच तो उन्होंने बताया कि वह अपने चार साल के भतीजे की गेंदबाजी से ही डर गए। क्योंकि उनका 4 साल का भतीजा बुमराह की बॉलिंग स्टाइल की कॉपी कर रहा था। मिचेल मार्श का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
दरअसल, मार्श से एंकर ने क्या सवाल पूछा ये तो स्पष्ट नहीं है लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श ने कहा वह बेहतरीन था। उन्होंने कहा कि, मेरा भतीजा है टेड वह चार साल का है। मैं घर के पीछे उसके साथ क्रिकेट खेल रहा था। तभी अचानक वह जसप्रीत बुमराह के स्टाइल में गेंदबाजी करने लगा और मेरा डरावना सपना फिर से उजागर हो गया। जिसके बाद मार्श की बाते सुन कर वहां मौजूद हर शख्स हंसने लगा। 
बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भले ही टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी काबिले तारीफ रही। इस सीरीज में बुमराह ने मार्श को तीन बार आउट किया। पहले दो टेस्ट में बुमराह उन्हें आउट नहीं कर पाए लेकिन अगले दो टेस्ट की तीन पारियों में बुमराह ने ही मार्श को अपना शिकार बनाया। 

Loading

Back
Messenger