Breaking News

वर्ल्ड कप ट्रॉफी को पैरों के नीचे रखने पर मिचेल मार्श ने तोड़ी चुप्पी, कहा- “कोई पछतावा नहीं”

वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को पैरों के नीचे रखकर फोटो के लिए पोज देने को लेकर मिचेल मार्श की काफी आलोचना हुई थी। जिस पर अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस मामले में ऑलराउंडर ने कहा कि इस पोज से उनका इरादा किसी का अनादर करने का नहीं था। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया। 
हालांकि, ट्रेविस हेड की 137 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को सात ओवर शेष रहते हुए जीत दिलाने में मदद की। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया के जश्न की तस्वीरें वायरल हो गई। जिनमें से एक मार्श की थी जो अपने पैरों के नीचे ट्रॉफी रखकर जश्न मना रहे थे। 
मार्श ने SEN से बातचीत करते हुए कहा कि, स्पष्ट रूप से उस तस्वीर में कोई अनादर नहीं था। मैंने इस पर ज्यादा विचार नहीं किया है। मैंने सोशल मीडिया पर बहुत कुछ नहीं देखा है। भले ही हर कोई मुझसे कहता है कि ये चल रहा है। इसमें कुछ भी नहीं है। 
साथ ही उन्होंने पांच मैचों की टी20 सीरीज पर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि, हां ये उन लोगों के लिए बहुत अपमानजनक था, जिन्हें पीछे रहना पड़ा। ये एक अच्छी लाइन है क्योंकि, हमें इस तथ्य का सामना करना होगा कि हम ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger