चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है, लेकिन इस मेगा इवेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार खिलाड़ी मिचेल मार्श पीठ की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुद इसकी पुष्टि की है। वहीं मिचेल मार्श का आगामी आईपीएल सीजन में भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। बता दें कि, आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च से होगा और मार्श इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे।
पहले कहा जा रहा था कि मिचेल मार्श को स्ट्रेस फ्रैक्चर है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा कि, राष्ट्रीय चयन पैनल और ऑस्ट्रेलियाई पुरुष मेडिकल टीम ने चोट के कारण मार्श को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है क्योंकि रिहैब के बावजूद भी वे ठीक नहीं हो पाए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि,हाल के हफ्तों में उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द बढ़ गया, जिसके कारण एनएसपी ने मार्श के रिहैब की एक लंबी अवधि पूरी करने का लॉन्ग टर्म फैसला लिया। मार्श अब खेल में वापसी की योजना के तहत कुछ समय तक आराम और रिहैब से गुजरेंगे। एनएसपी समय आने पर मार्श के रिप्लेसमेंट पर निर्णय लेने के लिए बैठक करेगी।