Breaking News

T20 World Cup के पहले मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे मिचेल मार्श, पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान!

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में चिंता बढ़ गई है। अक्सर चोटों से जूझने वाले उसके कप्तान मिचेल मार्श एक बार फिर चोट से जूझ रहे हैं। हालांकि, उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह एहतियात के तौर पर वर्ल्ड कप के शुरूती मैच में बॉलिंग नहीं करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया को 6 जून को ओमान के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करनी है। टीम के चीफ कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि इस मैच में मार्श बॉलिंग नहीं करेंगे और सिर्फ बातौर बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे। कंगारू टीम को इसके बाद 9 जून को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। तब देखना खास होगा कि क्या मार्श खुद को तब भी बॉलिंग से दूर रखेंगे या फिर जरूरत पड़ने पर वह ये जिम्मेदारी उठाएंगे। 
मार्श इस टूर्नामेंट से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में खेले थे। जहां वह हैमस्ट्रिंग चोट का शिकार हो गए, वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर इस लीग में खेल रहे थे। इस चोट से पह करीब-करीब उबर गए हैं लेकिन एतहिताय के तौर पर ओमान जैसी साधारण टीम के खिलाफ वह बॉलिंग नहीं करेंगे। इससे पहले उन्होंने नामीबिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेले, इन दोनों प्रैक्टिस मैचों में उन्होंने 18 और 4 रन बनाए। 
मैकडोनाल्ड ने क्रिकेट कॉम एयू से कहा कि, उसने अभ्यास मैच खुद को परखने के लिए खेले, दूसरे अभ्यास मैच में उसने ज्यादा देर फील्डिंग की, जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। वह पहला मैच खेलेगा लेकिन गेंदबाजी नहीं करेगा। 
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन और ट्रेविस हेड नहीं खेले थे जो आईपीएल के बाद अभी भी यहां पहुंचे नहीं हैं।

Loading

Back
Messenger