Breaking News

WTC 2023 जीतने के बाद आया मिचेल स्टार्क का बयान , कहा- आईपीएल ना खेलने और देश के लिए खेलना चुनने पर नहीं पछतावा

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क फ्रेंचाइजी क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने से संतुष्ट हैं। स्टार्क आखिरी बार 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में खेले थे, लेकिन अपने ऑस्ट्रेलिया करियर को प्राथमिकता देने के लिए लीग से बाहर हो गए। अब मिचेल स्टार्क आईपीएल लीग में हिस्सा नहीं लेते है।

दुनिया के बेहतरनी गेंदबाजों में शुमार मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की उस टीम का हिस्सा है, जिसने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता। मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने खुद को फ्रेंचाइजी क्रिकेट से दूर रखा है ताकि देश के लिए खेलते हुए वो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलना उनकी प्राथमिकता में शुमार है। उन्होंने उम्मीद जताई की भविष्य में आने वाले युवा खिलाड़ी भी ऐसा ही सोचेंगे।

मिचेल स्टार्क की टीम के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो बिग बैश, आईपीएल समेत कई लीग का हिस्सा है। हालांकि स्टार्क ने खुद को इस तरह की लीग से दूर रखा है। स्टार्क वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी मैदान में शानदार खेल दिखाते दिखे। इस मुकाबले में उनके दमदार खेल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों से जीतने का मौका भी मिला। मिचेल ने कहा कि मुझे आईपीएल अच्छा लगा और यार्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलना भी। मगर मेरी प्राथमिकता सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना है। दुनिया भर की लीगों में ना खेल पाने का मुझे कोई मलाल या शिकवा नहीं है। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ पैसों के लिए नहीं होता है बल्कि देश के लिए खेलने का मौका मिलना खुशनसीबों को मिलता है।

उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 100 वर्षों का रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 500 से भी कम पुरुष खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट खेला है। मुझे ये उपलब्धि मिलने अपने आप में बेहद खास है। बता दें कि भारत में 28 मई को इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में अधिकतर भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। वहीं अहम लीग से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सप्ताह भर का आराम या प्रैक्टिस करने का समय भी नहीं मिला, जिसका प्रदर्शन खिलाड़ियों ने मैदान पर किया।

ऐसा रहा था मुकाबला
विश्व क्रिकेट में अपने रूतबे के बावजूद भारतीय टीम के आईसीसी खिताब जीतने पर लगा ग्रहण अभी टलने का नाम नहीं ले रहा और अब आस्ट्रेलिया से 209 रन से हारकर रोहित शर्मा की टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब से वंचित रह गई। जीत के लिये 444 रन के विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य के जवाब में आखिरी दिन सभी की नजरें विराट कोहली और आईपीएल के ‘वंडर ब्वॉय’ रविंद्र जडेजा पर लगी थी लेकिन स्कॉट बोलैंड ने दोनों को एक ही ओवर में रवाना करके आस्ट्रेलिया की जीत दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ कर दी। भारत ने आखिरी दिन पहले ही सत्र में सात विकेट 70 रन के भीतर गंवा दिये और दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई। 

Loading

Back
Messenger