पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, अजहरुद्दीन समेत हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के खिलाफ 3.85 करोड़ रुपये के कथित दुरुपयोग को लेकर भ्रष्टाचार के आरोपों में चार आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। जिसकी जांच की जा रही है, अजहरुद्दीन समेत कई अधिकारियों पर एचसीए के पैसों के दुरुपयोग का आरोप है। हैदराबाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि, ये पैसा कथित तौर पर क्रिकेट की गिल्लियां, फायर सेफ्टी उपकरण, जिम उपकरण और उप्पल स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कुर्सियों की खरीद पर खर्च किया गया।
वहीं टाइम्स ऑप इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एचसीए के पूर्व अध्यक्ष अजरुद्दीन के अलावा जिन अधिकारियों के नाम FIR दर्ज है। इनमें एचसीए के पूर्व सचिव आर विजय आनंद और पूर्व ट्रेजरर सुरेंद्र अग्रवाल भी शामिल हैं। इस डील में शामिल रही कंपनियों-बॉडी ड्रेंच इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, फायर सेफ्टी इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड, सारा स्पोर्ट्स और एक्सीलेंट इंटरप्राइजेज का नाम भी इस एफआईआर में शामिल है।
हैदराबाद पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपियों पर IPC की धारा 406, 409, 420, 465, 467, 471 और 120 बी के तहत आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश का आरोप लगाया गया है।
ऑडिट में खुली थी पोल
बता दें कि, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ ने शिकायत में कहा है कि तेलंगाना हाई कोर्ट के समक्ष कई पक्षों द्वारा प्रस्तुत पहले की रिपोर्ट्स के मद्देनजर, धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए एक चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म को एसोसिएशन के ऑडिट के लिए नियुक्त किया गया था। इस फर्म ने 1 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2023 तक का फोरेंसिक ऑडिट पेश किया। जिसमें वित्तीय नुकसान की पहचान की गई। इसमें फंड का डायवर्जन और एचसीए से संबंधित संपत्तियों का दुरुपयोग शामिल है।
अजहर ने FIR पर क्या कहा?
पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने खिलाफ दर्ज शिकायतों पर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट में कहा कि, मैंने मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं। जिसमें कहा गया है कि सीईओ, एचसीए की शिकायतों पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये सभी झूठे और प्रेरित आरोप हैं। इन आरोपों से किसी तरह से जुड़ा नहीं हूं। मैं सही समय आने पर जवाब दूंगा। ये मेरी प्रतिष्ठा को बर्बाद करने के लिए मेरे प्रतिद्वंद्वियों द्वारा किया गया एक स्टंट है। हम मजबूत रहेंगे और जोरदार लडाई लडेंगे।
I have seen news reports that have reported that FIR’s have been registered against me on complaints by CEO, HCA. I want to state that these are all false & motivated allegations & I am in no way connected with the allegations. I will reply to the motivated allegations against…
— Dr. (Hon) Mohammed Azharuddin (@azharflicks) October 19, 2023