Breaking News

Asia Cup में जीत के बाद बोले Mohammad Harris, कहा- भारत को बच्चों को नहीं खिलाना चाहिए था

भारतीय की टीम ने बीते दिनों ही इमर्जिंग एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारतीय को पाकिस्तान ने मात दी थी। पाकिस्तान की टीम के मोहम्मद हारिस की कप्तानी में इमर्जिंग एशिया कप को जीता था। फाइनल मैच में 29 वर्षीय तैयब ताहिर ने धमाकेदार शतक जड़ा था। इस मैच में कप्तान मोहम्मद हारिस समेत कई खिलाड़ियों ने इंटरनेशल मैच खेलने के बाद इमरजिंग एशिया कप में खेला था।
 
वहीं जिस भारतीय टीम ने इमर्जिंग एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था उसका कोई भी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई मुकाबला खेलकर नहीं आया था। इस दौरान ये बहस भी छिड़ी थी कि पाकिस्तान की टीम में बड़ी उम्र के खिलाड़ी थे, जिन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। वहीं इस मुद्दे पर अब टीम को खिताब जिताने वाले कप्तान मोहम्मद हारिस ने भी पलटवार किया है।
 
उम्र और जीत को लेकर सवाल उठाने वालों पर मोहम्मद हारिस ने कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले खेला और 8 विकेट खोकर 352 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम 224 रनों पर ही सिमट गई थी, जिससे पाकिस्तान की टीम को 128 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई थी।
 
इस फाइनल मैच को लेकर पाकिस्तान टीम के कप्तान और विकेटकीपर बैटर मोहम्मद हारिस ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बात की है। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तानी टीम में बड़ी उम्र के खिलाड़ी थी और हम छोटे बच्चे थे। हमने तो नहीं कहा था कि छोटे बच्चे लेकर आओ। हमारे खिलाड़ियों के पास भी अधिक अनुभव नहीं था। सैम अयूब ने पांच मैच खेले हैं, जबकि कप्तान होते हुए मैंने भी छह मैच ही खेले है, जो सभी ने टी20 फॉर्मेट में है।
 
उन्होंने आगे कहा कि कामराम गुलाम ने सिर्फ एक मैच खेला है और तैयर ताहिर जिन्होंने शतक जड़े थे उनके पास सिर्फ तीन मैचों का ही अनुभव है। भारतीय खिलाड़ियों के पास 260 आईपीएल मैच का अनुभव है। आईपीएल छोटी लीग नहीं है बल्कि ये बीत 15 वर्षों से खेली जा रही है। पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों के पास कुल मिलाकर अधिकतम 40-45 मैचों का अनुभव है। वहीं जहां तक इमर्जिंग एशिया कप 2023 टूर्नामेंट की बात है उसमें हमारे खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
 
गौरतलब है कि भारत की टीम इस टूर्नामेंट में यश धुल के नेतृत्व में उतरी थी। भारत की टीम ने ग्रुप राउंड के सभी मैचों में जीत हासिल की थी। पाकिस्तान की टीम को भी ग्रुप राउंड में भारत ने मात दी थी। बता दें कि यश धुल कप्तान के तौर पर अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीत चुके है। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2013 से ही इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन हो रहा है, जिसे एशिया क्रिकेट काउंसिल आयोजित करती है। पहले सीजन का टाइटल भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जीता था। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था, जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी शामिल थे। वर्ष 2017-2018  का खिताब श्रीलंका ने जीता था। पाकिस्तान 2019 और 2023 में खिताब जीत चूका है।

Loading

Back
Messenger