Breaking News

मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मोहम्मद हसामुद्दीन ने जीत के साथ की शुरुआत

कुशल मुक्केबाज मोहम्मद हसामुद्दीन ने सोमवार को ताशकंद उज्बेकिस्तान में शानदार जीत दर्ज करके आईबीए मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही भारत की टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत हुई है।
 
दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता हसामुद्दीन 57 किग्रा ने पहले दौर में मैसेडोनिया के एलेन रुस्तमोव्स्की को 5-0 से हराकर जीत का आगाज किया है। इस मुकाबले में मोहम्मद हसामुद्दीन ने अपनी ताकत, उच्च तकनीकी क्षमता का उपयोग किया और जीत हासिल की। स्टार मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए सोमवार को यहां आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। 60 किग्रा वर्ग में वरिंदर सिंह उज्बेकिस्तान के मुजीबिलो तुर्सुनोव से हार गए और 0-5 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
 
मंगलवार को टोक्यो ओलंपियन और 2019 एशियाई चैंपियनशिप में आशीष चौधरी और नवोदित हर्ष चौधरी अपने-अपने टूर्नामेंट के सलामी बल्लेबाजों के लिए रिंग में उतरेंगे। आशीष 80 किग्रा ईरान के मेसम घेशलाघी से भिड़ेंगे, जबकि हर्ष 86 किग्रा का सामना ऑस्ट्रेलिया के बिली मैकलिस्टर से होगा। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने प्रतियोगिता के लिए 13 सदस्यीय टीम उतारी है। प्रतियोगिता में 107 देशों के कई ओलंपिक पदक विजेताओं सहित 538 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। अब तक कुल सात भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक जीते हैं और देश के प्रतिभाशाली मुक्केबाज टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में इस संख्या को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।

Loading

Back
Messenger