आईसीसी विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट से जीत हासिल कर ली है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 273 रनों पर रोक दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को चार विकेट से जीत दिलाई।
इस मैच के हीरो रहे मोहम्मद शमी और विराट कोहली, जिन्होंने गेंद और बल्ले से भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस जीत के बाद मोहम्मद शमी का बयान भी जमकर वायरल हो रहा है। मोहम्मद शमी ने जीत का हीरो बनने के बाद कहा कि जब आप टीम से बाहर होते हैं तो दुखी होने की जगह दूसरों की सफलता का लुत्फ उठाना चाहिए। मोहम्मद शमी ने विश्व कप में अपना पहला मैच खेला है और महज 54 रन देकर पांच विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने 273 रनों पर ही न्यूजीलैंड को समेट दिया।
इस मैच में शानदार परफॉर्म करने वाले और मैन ऑफ द मैच का टाइटल जीतने वाले मोहम्मद शमी ने कहा कि टीम में 15 खिलाड़ियों में से 11 को ही खेलने का मौका मिलता है, जबकि चार खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ता है। ऐसे में ये बहुत महत्वपूर्ण है कि बाकी चार खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों की सफलता का लुत्फ उठाएं और अपनी बारी आने का इंतजार करें। मोहम्मद शमी ने कहा कि जब मौका मिलेगा तभी मैं कुछ कर के दिखा सकूंगा। उन्होंने ये भी कहा कि टीम के बाहर बैठना काफी मुश्किल होता है मगर टीम जब अच्छा प्रदर्शन करती है तो खिलाड़ियों की लय देखकर दुखी होने का मन नहीं करता है। सच्चाई तो ये ही है कि चार खिलाड़ी जो बाहर बैठे हैं वो भी विश्वकप का और टीम का ही हिस्सा हैं। ऐसे में पूरी टीम की सफलता का लुत्फ उठाना चाहिए।
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड पर मिली जीत के बाद कहा कि खिलाड़ियों को सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए, ताकि बेहतर नतीजे हासिल हो सके। टीम में रोटेशन होती रहती है और मौक मिलने पर शानदार योगदान देना चाहिए। शमी ने कहा कि गेंदबाजी करते हुए अपनी भूमिका और परिस्थितियों को ध्यान में रखना काफी महत्वपूर्ण होता है। इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘गेंदबाजी करते हुए यह ध्यान में रखना होता है कि आपकी भूमिका क्या है, परिस्थितियां कैसी हैं, सभी चीजों को ध्यान में रखना होता है। विकेट से जब मदद नहीं मिलती तो आपको लाइन और लेंथ पर ध्यान देना ही होगा और इसका नतीजा आपके सामने है। जब आप देश के लिए खेलते हो तो प्रत्येक विकेट आपके लिए महत्वपूर्ण होता है।’’
न्यूजीलैंड से भारत को कड़ी टक्कर मिली और शमी ने कहा कि जब दो शीर्ष टीम खेल रही होती हैं तो नतीजा नहीं बल्कि उनका खेल अधिक मायने रखता है। उन्होंने कहा, ‘‘जब शीर्ष दो टीम खेल रही होती हैं तो मुझे लगता है नतीजा मायने नहीं रखता। उनका खेल अधिक मायने रखता है, आपने किस तरह खेल को खेला है। नंबर एक और दो की टीम में ज्यादा अंतर नहीं होता। विश्व कप में चुने गए सभी खिलाड़ी अच्छे होते हैं। मुझे लगता है कि आपको खेल को देखना चाहिए, पारी को देखना चाहिए, साथ ही देखना चाहिए कि क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाजी और गेंदबाजी कैसी हुई। यही अधिक मायने रखता है। जिसने अच्छा खेला वह मैच जीत जाता है।’’ शमी ने कहा कि उनके दिमाग में विरोधी टीम को किसी निश्चित स्कोर तक रोकना नहीं था और उन्होंने सिर्फ अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की।
उन्होंने कहा ‘‘जब आप शुरुआत करते हो तो चाहते हो कि आपको अच्छी शुरुआत मिले। हमारे गेंदबाजों ने यही किया, उन्होंने सही एरिया में गेंदबाजी की। अंत में नतीजा आपके सामने है।’’ शमी ने कहा कि ब्रेक के दौरान उबरना सबसे जरूरी होता है। उन्होंने कहा, ‘‘लगातार मैच खेलने के बाद सबसे महत्वपूर्ण थकान से उबरना होता है जो बेहद जरूरी है। ब्रेक के दौरान भी हम क्रिकेट से दूर नहीं हो पाते क्योंकि हमें लगातार बेहतर होते रहना है। इसलिए खेल से जुड़ा कुछ ना कुछ चलता ही रहता है। छुट्टी कभी नहीं होती।’’
शमी ने कहा कि कोरोना के कारण लॉकडाउन लगने से पहले उन्होंने अपने फार्महाउस में खेल से जुड़ी सुविधाएं तैयार की थी जिसका उन्हें फायदा मिला। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कोरोना के दौरान लॉकडाउन लगने से पहले ट्रेनिंग सुविधाएं अपने और बंगाल से खेल रहे अपने छोटे भाई के लिए तैयार की थी। मुझे पता था कि ऐसी स्थिति में ट्रेनिंग की कोई उम्मीद नहीं होगी इसलिए मुझे बेहतर लगा कि फॉर्म हाउस पर सुविधा तैयार करूं और इसका मुझे फायदा भी मिला।’’ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ तेज गेंदबाजी साझेदारी पर उन्होंने कहा, ‘‘बहुत जरूरी होता है कि आप अपने दूसरे और तीसरे साझेदारी के साथ इकाई के रूप में गेंदबाजी करें। टेस्ट मैच में हम इस चीज को काफी देख चुके हैं। बमुराह और सिराज के आने से एक अच्छा पैकेज बना है। गति भी है, आक्रामकता भी है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि अगर दूसरे की सफलता का लुत्फ उठाओगे तो बेहतर नतीजे मिलेंगे।