Breaking News

Mohammad Siraj ने RCB के साथियों को घर पर दी दावत, Virat Kohli इस अंदाज में दिखे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने नवनिर्मित घर पर अपनी टीम के साथियों को बुलाया। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज और कप्तान फाफ डु प्लेसिस उनके घर गए। सिराज के घर पहुंचे टीम के सभी खिलाड़ियों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
मोहम्मद सिराज वर्तमान में दुनिया के शानदार गेंदबाज है। एक दिवसीय रैंकिंग में भी मोहम्मद सिराज शीर्ष पर पहुंचने में कामयाब रहे थे। इस शानदार उपलब्धियों वाले गेंदबाज ने अपनी टीम को अपने घर पर आने का न्यौता दिया जिसे सभी टीम के सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार किया। सिराज के घर विराट कोहली, टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, केदार जाधव, तेज़ गेंदबाज़ वेन पार्नेल भी दिखाई दिए है। मोहम्मद सिराज के घर पहुंचने के दौरान विराट कोहली व्हाइट टीशर्ट, ब्लैक जींस और ब्लैक जैकेट पहने दिखाई दिए।
 
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 मई को हैदराबाद में ही मुकाबला खेलना है। इस मैच को लेकर टीम काफी उत्साहित है। इस मैच से पहले जब पूरी टीम सिराज के शहर में मौजूद थी तो उन्होंने पूरी टीम को अपने घर आने का न्यौता दिया था। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने सिराज के घर पर काफी अच्छा समय बिताया। वहीं वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि सभी खिलाड़ियों ने सिराज के घर पर काफी मस्कती की है। इस वीडियो से भी साफ है कि टीम के खिलाड़ियों में अच्छी बॉन्डिंग है।
 
बैंगलोर पांचवे पायदान पर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का अगला मुकाबला 17 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के होमग्राउंड पर होगा। वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पांचवे पायदान पर है। ऐसे में प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे अपना अगला मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है। सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही नहीं बल्कि इसके अगला मुकाबला यानी 21 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाला मुकाबला जीतना भी टीम के लिए बेहद जरुरी है। 
 
हालांकि दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद भी बैंगलोर की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी या नहीं ये पक्का नहीं है। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के प्रदर्शन के आधार पर भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की आगे की राह निर्भर करेगी।

Loading

Back
Messenger