Breaking News

IPL 2024 के बीच कैफ ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग 11, जानें कौन-कौन हैं शामिल

आईपीएल 2024 का रोमांच क्रिकेट फैंस से सिर चढ़कर बोल रहा है और इस पर भी खूब चर्चा हो रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कौन-कौन खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं और इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर साथ ही आईपीएल में कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ ने भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए अपनी फेवरेट प्लेइंग इलेवन का चयन किया। कैफ ने अपनी प्लेइंग 11 में रिंकू सिंह और संजू सैमसन को शामिल नहीं किया। 
कैफ के मुताबिक भारत को बल्लेबाजी में गहराई के लिए निचले क्रम में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर्स को चुने की जरूरत है। इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा दोनों का चयन किया। हालांकि, कैफ से अपनी टीम में रिंकू सिंह और संजू को शामिल नहीं किया है जो कि चौंकाने वाला है। उन्होंने अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को चुना जबकि शुभमन गिल और केएल राहुल को भी अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। 
कैफ ने अपनी टीम का चयन करते हुए कहा कि रोहित शर्मा साथ यशस्वी जायसवाल भारत के लिए ओपनिंग करेंगे तो वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली होंगे। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर रखा तो वहीं हार्दिक पंड्या को नंबर पर बल्लेबाजी के चुना जो ऑलराउंडर भी हैं। वहीं उन्होंने पंत को छठे नंबर पर जबकि 7वें नंबर पर अक्षर पटेल तो 8वें नंबर के लिए रविंद्र जडेजा का चयन किया। कैफ के मुताबित कुलदीप यादव बेहद प्रभावशाली गेंदबाजी हैं और वो उनकी टीम में 9वें नंबर पर हैं जबकि उन्होंने अपनी टीम में दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह को चुना। 
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कैप की भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह। 

Loading

Back
Messenger