वर्ल्ड कप में लगातार हार के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जिसका का आकलन अब टीम मैनेजमेंट करेगा। लेकिन फैंस और कप्तान की नजरों में एक बार फिर से मोहम्मद नवाज विलेन बन गए हैं। पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए एक विकेट चाहिए था और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी। 3 ओवरों का खेल बाकी था और पाकिस्तान के सभी प्रमुख गेंदाज अपने अपने ओवर फेंक चुके थे। ऐसे में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को लगा कि नवाज सही विकल्प होंगे लेकिन वे टीम को वो नतीजा नहीं दिला सके जिसकी कप्तान को उम्मीद थी।
दरअसल, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मोहम्मद नवाज को पारी का 48वां ओवर फेंकने के लिए दिया। उनके सामने तबरेज शम्सी थे। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और पाकिस्तान को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए था। नवाज की पहली गेंद पर शम्सी ने एक रन लिया और गेंद उनके शरीर पर आई। इससे टीम के कप्तान नाखुश थे, लेकिन अगली गेंद नवाज ने लेग स्टंप पर फेंक दी, जिस पर केशव महाराज ने चौका जड़ दिया और मैच को फिनिश कर दिया। इसके बाद बाबर आजम ने अपना आपा खो दिया और नवाज को डांट लगा दी।
Babar Azam in 2021 T20 WC – Nobody should point out finger at one person this should not happen, not in this team…specially Nawaz.
हालांकि, नवाज ने ऐसा पहली बार नहीं किया इससे पहले 23 अक्टूबर 2022 को भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में भी उन्होंने एक गेंद डॉट निकालनी थी। वहां भी उनके सामने आर अश्विन थे, जो बल्लेबाजी के लिए उतने जाने नहीं जाते। नवाज ने वहां भी गेंद स्टंप लाइन पर पिच कराई थी और गेंद वाइड फेंक दी थी। जिसके बाद मैच डाई हो गया था और अगली गेंद पर अश्विन ने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई थी।