चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मुकाबला मोहम्मद शमी के लिए वापसी वाला रहा। दरअसल, शमी ने जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ 43वें ओवर की चौथी और अपने कोटे के 8वें ओवर की अपनी तीसरी सफलता हासिल कि तो उन्होंने विकेटों का दोहरा शतक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरा कर लिया। वे भारत के लिए सबसे कम मैचों में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं, जबकि दुनिया के दूसरे गेंदबाज वे सबसे कम मैचों में 200 वनडे विकेट झटकने वाले बन गए हैं। गेंदों के हिसाब से शमी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वे मिचेल स्टार्क से आगे निकल गए हैं।
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने 5126 गेंदों में 200 विकेट पूरे किए हैं, जबकि मिचेल स्टार्क ने 5240 गेंदों में ये उपलब्धि हासिल की थी। सकलैन मुश्ताक पाकिस्तान के लिए 5451 गेंदों में ये कारनामा कर चुके हैं। वहीं, मैचों के हिसाब से मिचेल स्टार्क ने 102 मैचों में 200 वनडे विकेट हासिल किए थे, जबकि शमी ने इस मामले में सकलैन मुश्ताक की बराबरी की है। दोनों ने 104-104 मैचों में 200 विकेट वनडे क्रिकेट में चटकाए थे।
सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ी