IND vs ENG: मोहम्मद शमी तोड़ सकते हैं मिचेल स्टार्क का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, लेकिन पहले ही मैच में झटकना होगा विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होगा। इस मुकाबले में मोहम्मद शमी का खेलना तय है, क्योंकि वे लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं और वनडे टीम के एक अहम खिलाड़ी भी हैं। नागपुर में ये मुकाबला खेला जाएगा और इस मैच में शमी के निशाने पर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी होगा। ये मुश्किल काम है, लेकिन शमी ऐसा कर सकते हैं।
दरअसल, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 200 विकेट चटकाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिचेल स्टार्क के नाम है। मिचेल स्टार ने 102 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी। हालांकि, मोहम्मद शमी इतने ही मैचों में लेकिन उनसे एक पारी कम में 200 वनडे विकेटों तक पहुंच सकते हैं। मोहम्मद शमी को 5 विकेट नागपुर में चटकाने होंगे। इसके बाद वे वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे।
अगर मोहम्मद शमी नागपुर वनडे मैच में पंजा खोलने में सफल हो जाते हैं तो वे 101 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 200 विकेट निकालने वाले दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। अगर वे अगले दो मैचों में भी पांच विकेट ले लेते हैं तो फिर मैचों के हिसाब से तो मिचेल स्टार्क से पिछड़ जाएंगे, लेकिन पारियों के हिाब से मिचेल स्टार्क की बराबरी कर लेंगे। शमी ने आखिरी वनडे मैच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला था।