अर्जुन अवार्ड से नवाजे जाएंगे मोहम्मद शमी! वर्ल्ड कप में की थी घातक गेंदबाजी

वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन गेंदबाजी का उदहारण पेश करने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की हर तरह वाह वाही हो रही है। देश ही नहीं बल्किन दुनिया के क्रिकेट फैंस उनकी गेंदबाजी के कायल हो चुके हैं। वहीं अब शमी को वर्ल्ड कप में बेहतरीन गेंदबाजी करने का तोहफा मिलने जा रहा है। दरअसल, रिपोर्ट का कहना है कि शमी को अर्जुन ऑवर्ड से नवाजा जाएगा।
एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने खेल मंत्रालय से मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार देने के लिए खास तौर से अनुरोध किया है। पहले शमी का नाम पुरुस्कार मिलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं था। शमी ने भारत के लिए हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप में प्रभावी प्रदर्शन किया था, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
इस दौरान इस दाएं हाथ के गेंदबाज ने 7 मैचों में कुल 24 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले खिलाड़ी भी बने हैं।
फिलहाल, शमी साउत अफ्रीका दौरे से टीम इंडिया में अपनी वापसी करेंगे। हालांकि, कार्यभार प्रबंधन के चलते उन्हें सफेद गेंद के खेल से दूर रखा जा सकता है। जबकि शमी टेस्ट सीरीज में नजर आ सकते हैं, जो 26 दिसंबर से शुरू होगी।