Breaking News

अर्जुन अवॉर्ड मिलने के बाद Shami ने बयां की दिल की बात, कहा- ‘मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा’

टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी को मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस दौरान शमी के साथ 26 और एथलीटों को इस पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं शमी ये अवॉर्ड पाने वाले 58वें क्रिकेटर हैं। बता दें कि, अर्जुन अवॉर्ड खेल पुरस्कार में दूसरा सबसे बड़ा  है। शमी ने अवॉर्ड मिलने के बाद अपने दिल की बात बयां की। 

दरअसल, शमी ने अवॉर्ड मिलने के बाद कोच, साथी खिलाड़ियों और परिवार का आभार व्यक्ति किया। इंस्टाग्राम पर शमी ने लिखा, आज राष्ट्रपति द्वारा प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैं उन सबी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचने में काफी मदद की और उतार-चढ़ाव में हमेशा मेरा साथ दिया। मेरे कोच, बीसीसीआई, टीम के साथियों, मेरे परिवार और स्टाफ साथ ही मेरे फैंस का बहुत शुक्रिया। मेरी कड़ी मेहनत को पहचानने के लिए धन्यवाद। मैं हमेशा अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा। फिर से सभी को धन्यवाद।

 साल 2023 शमी के लिए बेहतरीन रहा, जहां उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में पूरी दुनिया को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। दरअसल, वनडे विश्व कप 2023 में सनसनीखेज प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शमी के नाम की सिफारिश की थी। शमी ने विश्व कप 2023 को टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में समाप्त किया, केवल 7 मैचों में 24 विकेट लिए।

View this post on Instagram

A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)

Loading

Back
Messenger