Breaking News

सड़क हादसे में युवक के लिए फरिश्ता बने मोहम्मद शमी, कहा- ‘मैं किसी को बचाकर बहुत खुश हूं’

निजी दौरे पर शनिवार को नैनीताल पहुंचे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कार हादसे के दौरान एक युवक के लिए फरिश्ता बने। वहीं शमी ने अपनी कार रोककर घायल को खुद फर्स्ट एड देकर पुलिस की मदद से अस्पताल भी पहुंचाया। 
बता दें कि, शनिवार शाम को मुरादाबाद निवासी अनुरू सैनी कैंची धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। नैनीताल कालाढूंगी मार्ग में नारायण नगर के समीप पहुंचने पर अचानकर उनका कार अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई। गनीमत रही कि पेड़ से टकराकर कार गहरी खाई में जाने से बच गई। 
 
वहीं नैनीताल जा रहे शमी ने बीच में हादसा देखा तो अपनी कार रुकवा ली। बाहर उतरकर राहत कार्य में जुटे। राहगीरों और पुलिसकर्मियों की मदद में लग गए। उन्होंने घायल अनुरूप से हालचाल जाना और अपनी कार से फर्स्ट एड किट मंगवाकर उनके हाथ पर पट्टी बांधी। 
इस पूरी घटना का वीडियो शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। इसके बाद शमी सेंट मैरी कॉलेज नैनीताल में पढ़ने वाली भतीजी फातिमा को लेने पहुंचे। 
 
View this post on Instagram

A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)

Loading

Back
Messenger