Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी ने मोहम्मद शमी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एड़ी की चोट से परेशान थे। जिसके बाद उन्होंने सोमवार को लंदन में एड़ी में एकिलीज टेंडन सर्जरी करवाई है। इसके बाद शमी ने सोशल मीडिया पर सर्जरी की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके बाद उन्होंने लिखा कि रिकवरी में कुछ समय लगेगा। लेकिन फिर से अपने पैरों पर खड़े होने का इंतजार है। वहीं शमी की अच्छी हेल्थ की कामना पीएम मोदी ने भी की है। साथ ही उन्हें हिम्मत भी बंधाई है। 

 बता दें कि, शमी ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। वर्ल्ड कप के दौरान शमी एड़ी की चोट से जूझने के बावजूद खेले थे और भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका भी निभाई थी। वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। 

 इसके अलावा रिकवरी में देरी के कारण वह अगले महीने से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेल पाएंगे। इस कारण से वह जून में होने वाले टी20 विश्व कप से भी बाहर रह सकते हैं।

 

वहीं पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं मोहम्मद शमी। मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपने अंदर रचे बसे साहस के कारण जल्द ही इस चोट से उबर जाएंगे। 

Loading

Back
Messenger